पेट्रोल पम्प संचालक से 3 लाख रुपए की लूट, बैंक में जमा करवाने जा रहा था संचालक

पेट्रोल पम्प संचालक से 3 लाख रुपए की लूट, बैंक में जमा करवाने जा रहा था संचालक

पेट्रोल पम्प संचालक से 3 लाख रुपए की लूट, बैंक में जमा करवाने जा रहा था संचालक

चूरू। रतनगढ़ थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर स्थित हुडेरा फांटो के पास कीर्तिका पेट्रोल पम्प के संचालक से तीन युवक दिनदहाड़े 3 लाख रुपए और स्कूटी लूटकर ले गए। बदमाश स्कूटी को रास्ते में छोड़कर भाग गए। लूट की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवाई है। पेट्रोल पम्प संचालक रतनगढ़ निवासी अंकित शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर पम्प के 3 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहा था। पम्प से निकलते ही देखा तो युवक हाथ में सरिया लेकर खड़ा था। कुछ ही दूरी पर 2 युवक बाइक लेकर खड़े थे। जिनके पास भी सरिया था। उन्होंने स्कूटी को ओवरटेक कर मेगा हाईवे पर रुकवाया और सिर पर सरिए से हमला कर दिया। इसके बाद तीनों युवकों ने स्कूटी छीन ली और भाग गए। स्कूटी की डिग्गी में तीन लाख रुपए रखे हुए थे। आरोपी रास्ते में स्कूटी छोड़कर चले गए और रुपए लूटकर ले गए। रतनगढ़ थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी करवाई है। इसके अलावा चार टीमों का गठन किया गया है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के प्रयास कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र में अलग-अलग जगह से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। पुलिस ने गुरुवार शाम तक 3 युवकों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |