रिटायर्ड फौजी से दस लाख की लूट,बैंक की गेट पर लूटे रूपये

रिटायर्ड फौजी से दस लाख की लूट,बैंक की गेट पर लूटे रूपये

झुंझुनूं।झुंझुनूं में गुरुवार को दिनदहाड़े बैंक के बाहर लूट की बड़ी वारदात हो गई। बैंक से 10 लाख रुपए लेकर बाहर निकले व्यक्ति से बदमाश रुपए लूटकर ले गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद बदमाशों की पहचान की जा रही है। साथ ही शहर को बॉर्डर पर नाकाबंदी करवाई गई है।घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में साहो के कुएं के पास करीब पौने 12 बजे की है। जहां बगड़ इलाके में रहने वाले रिटायर्ड फौजी बनवारीलाल एसबीआई बैंक से 10 लाख रुपए निकलने आए थे। उन्होंने रुपए का थैला अपनी बाइक के साइड बैग में रख दिया। इसके बाद बाइक स्टार्ट करने लग गए। इस दौरान पीछे खड़ा एक युवक पैसों का थैला निकालकर भाग गया। जब तक बनवारीलाल कुछ समझ पाए, लुटेरा भाग चुका था। घटना के बाद तुरंत एक्टिव हुई पुलिस ने बॉर्डर पर नाकाबंदी करवा दी।
8 दिन बाद है बेटी की शादी
बनवारीलाल ने बताया कि 2 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है। जिसके खर्चे के लिए वो बैंक से रुपए निकालने के आए थे। उन्हें डर था कि कहीं बैंक में किसी वजह से कामकाज बंद हो गया तो बाद में रुपए नहीं निकाल पाएंगे। इसलिए इतनी बढ़ी राशि एक साथ निकाल ली।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बनवारीलाल के बाइक स्टार्ट करते वक्त बैग में से एक युवक पैसों का थैला निकालता दिख रहा है। उसके साथ इस वारदात में कितने और लोग शामिल थे इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |