बीकानेर: ई-मित्र संचालक से लाखों रुपए की लूट, सीसीटीवी से बदमाशों की कार की पहचान

बीकानेर: ई-मित्र संचालक से लाखों रुपए की लूट, सीसीटीवी से बदमाशों की कार की पहचान

बीकानेर: ई-मित्र संचालक से लाखों रुपए की लूट, सीसीटीवी से बदमाशों की कार की पहचान

बीकानेर। नोखा में गुरुवार रात 9.15 बजे एक युवक के साथ बंदूक दिखाकर लूट हो गई। नोखा के वार्ड 12 निवासी रविकुमार शर्मा अपनी ई-मित्र की दुकान बंद कर स्कूटी पर घर जा रहा था। इस दौरान नोखा के भट्टड़ स्कूल चौराहे के पास एक गाड़ी में सवार युवकों ने उससे 2 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने मामले में आरोपियों का पीछा कर एक आरोपी को पकड़ा है। वहीं उसके साथी फरार हो गए। रवि शर्मा ने बताया कि वो दुकान से घर जा रहा था। भट्टड़ स्कूल के पास पहुंचते ही पीछे से एक कार आई। उसमें करीब 4-5 व्यक्ति बैठे थे जिनमें से 3 व्यक्ति नीचे उतरे। नीचे उतरते ही उन्होंने उसका बैग छीन लिया। उसने सामना किया तो उसके मारपीट की। बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। बैग में ग्राहक सेवा केंद्र का दिनभर का कलेक्शन दो लाख 55 हजार रुपए था। सूचना मिलने पर नोखा थानाधिकारी आलोक सिंह जाप्ते के साथ पहुंचे। घटना की जानकारी ली और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। नोखा के कार्यवाहक सीओ विक्की नागपाल और नोखा नगरपालिका के चेयरमैन नारायण झंवर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। सीसीटीवी फुटेज में एक कार ई-मित्र संचालक का उसकी दुकान से निकलने के बाद से ही लगातार पीछा करते हुए दिखाई दी। कार की पहचान होते ही पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवा दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |