
अभी अभी / बीकानेर में मंडी व्यापारी से लाखों की लूट, आंखों में झोंकी मिर्च, हॉस्पिटल में कराया भर्ती






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । सोमवार शाम को कृषि उपज मंडी की दुकान गुरू हंसोजी ट्रेडिंग कम्पनी के व्यापारी भागीरथ नाथ पुत्र सुखरामनाथ ज्याणी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्राथमिक सूचना के अनुसार भागीरथ नाथ अपनी स्विफ्ट गाड़ी में श्रीडूंगरगढ़ मंडी से अपने गांव लिखमादेसर जा रहा था। स्टेट हाईवे पर ठुकरियासर से लिखमादेसर फांटे पर मुड़ने के लिए गाड़ी धीमे हुए तो पीछे से एक बाईक पर सवार दो जनों ने अपनी मोटरसाईकिल उसकी गाड़ी के आगे लगा दी। भागीरथ नाथ ने गाड़ी का शीशा नीचे कर बात करनी चाही इतने में पहले से हाथ में मिर्च पाउडर लिए आए युवक ने उसके अंदर मिर्च पाउडर फेंक दिया। आंखों में मिर्ची चले जाने पर भागीरथ नाथ चिल्लाया व इसी दौरान युवक गाड़ी में पड़ा उसका रुपयों का बैग उठा कर वहां से फरार हो गए।


