बीकानेर: इस टोल नाके पर लूटपाट, युवकों ने पहले की तोड़फोड़ और फिर ले गए लाखों रुपए

बीकानेर: इस टोल नाके पर लूटपाट, युवकों ने पहले की तोड़फोड़ और फिर ले गए लाखों रुपए

बीकानेर: इस टोल नाके पर लूटपाट, युवकों ने पहले की तोड़फोड़ की और फिर ले गए लाखों रुपए

बीकानेर। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बने मार्गों पर लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी है। ताजा मामला दंतौर थाना क्षेत्र का है, जहां टोल नाके पर ही लूटपाट की गई है। अज्ञात युवकों ने यहां बैठे कर्मचारियों से मारपीट की और रुपए-कम्प्यूटर लूटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। भारत माला प्रोजेक्ट में सिक्योरिटी टीम से जुड़े निर्मल शर्मा ने दंतौर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि पांच-छह अज्ञात युवकों ने 30 नवम्बर को टोल नाके पर पहुंचकर मारपीट की। 66 आरडी गंगाजली टोल नाके पर इन अज्ञात युवकों ने पांच कम्प्यूटर, सीपीयू, माउस, की-बोर्ड और प्रिंटर उठाकर ले गए। इसके साथ ही टोल नाके पर एकत्र तीन लाख सात हजार एक सौ नब्बे रुपए भी जबरन ले गए। ये युवक कौन थे? इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटना के दो दिन बाद दंतौर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। दरअसल, भारत माला प्रोजेक्ट पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम है। ऐसे में यहां टोल नाकों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी नहीं है। आए दिन वाहन चालक टोल नाका के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हैं। कई बार मारपीट जैसे हालात बन जाते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |