
बीकानेर: ढीले बिजली तार से खेत की बाड़ में लगी आग, विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष




बीकानेर: ढीले बिजली तार से खेत की बाड़ में लगी आग, विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में रोष
खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में बिजली के ढीले तारों को लेकर लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद विद्युत विभाग की ओर से समय पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। मंगलवार को ऐसी ही लापरवाही के चलते एक खेत की पूरी बाड़ जलकर राख हो गई। रीड़ी गांव से केऊ जाने वाली बिजली लाइन में मंगलवार सुबह करीब 11:15 बजे अचानक एक ढीला तार टूटकर नीचे गिर गया। यह तार मालाराम बुधाराम जाखड़ के खेत की बाड़ पर गिरते ही आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आधे घंटे के भीतर पूरी बाड़ जलकर नष्ट हो गई।
घटना के दौरान ग्रामीणों उमानाथ सिद्ध और भूराराम ने बताया कि आग लगते ही जीएसएस के कार्मिकों को कई बार फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। समय पर मदद नहीं मिलने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई और नुकसान बढ़ता चला गया। खेत मालिक मालाराम जाखड़ ने विद्युत विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि इस लाइन के तार लंबे समय से ढीले हैं। कई बार विभाग को यहां नया पोल लगाकर तार ऊंचे करने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जाखड़ ने मांग की है कि जल्द से जल्द नया पोल लगाकर सुरक्षित तरीके से तारों को जोड़ा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।




