
पुलिस की नौकरी लग रही है, विवाह में कार व रुपये देने नहीं तो शादी नहीं करुंगा, लड़की की फोटो फेसबुक पर की वायरल






बीकानेर। समाज में दहेज महिलाओं के अभिशाप बनाता जा रहा है अब तो हालात यह हो गई कि सगाई के दौरान ही लड़की वालों से डिमांड कर दी जाती है अगर डिमांड नहीं कर पाये पूरी तो तोड़ दी जाती है सगाई। ऐसा ही एक मामला बीकानेर के जेएनवीसी थाने में पीडिता के पिता ने दर्ज करवाया है। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरी पुत्री की सगाई विकास पुत्र हरसुख के साथ की थी लेकिन विकास ने सगाई के बाद हमें कहा कि वह पुलिस में नौकरी लग रही है तो मुझे कार व रुपये देने वरना में आपकी लड़की से शादी नहीं करुंगा तथा उसकी दूसरी जगह भी शादी नहीं होने दूंगा उसको पूरे समाज में बदनाम कर दूंगा तथा उसकी फोटो वायरल कर दूंगा। इसी बीच विकास ने 30 जनवरी को मेरी पुत्री की फोटो फेसबुक पर वायरल कर व शादी करने से मना कर और सगाई के दौरान दिया गया सारा समान हड़प लिया तथा मेरी पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। पीडि़ता ने इस मामले में पंज पुत्र हरसूख, ज्योति पुत्री हरसूख , नारायणी पत्नी हरसूख निवासीगण बी 85 ब्लॉक बी जेजे कॉलोनी दिल्ली सीता नानी पत्नी डालाराम मौर्य, ममता मामी पत्नी दिनेश निवासी गंगा माता मंदिर के पास सुजानगढ़ चूरू फुसी दादी पत्नी नेताराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच ओपी सउनि को दी गई है।


