बीकानेर के इन व्यवसायियों को 12 साल से मार्केट की तलाश, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर के इन व्यवसायियों को 12 साल से मार्केट की तलाश, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर के इन व्यवसायियों को 12 साल से मार्केट की तलाश, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर। सुरक्षा की दृष्टि से पटाखा व्यवसायियों के लिए शहर से दूर मार्केट बनाकर उन्हें भूखंड देने की योजना 12 साल बाद भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। शिवबाड़ी में मार्केट के लिए 90 भूखंड तय किए गए जिनमें से 38 की निर्धारित राशि जमा करा दी, लेकिन आज तक कब्जा नहीं दिया गया। अब नई जगह की तलाश की जा रही है। शहर में पटाखों की दुकानों से हादसे की आशंका, आगजनी की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से वर्ष, 13 में शिवबाड़ी में आतिशबाजी मार्केट की योजना बनाई गई। उस समय यूआईटी ने वहां 10 बाई 10 और 10 बाई 20 साइज की दुकानों के लिए 90 भूखंड तय कर दिए। छोटे साइज के 50,000 रु. और बड़े साइज के एक लाख रुपए की राशि निर्धारित की गई। इन भूखंडों के लिए 38 व्यवसायियों ने राशि भी जमा करा दी, लेकिन आज तक पटाखा व्यवसायियों को भूखंड आबंटित नहीं किए जा सके।

बताया जा रहा है कि शिवबाड़ी में जमीन पर कोर्ट स्टे के कारण आतिशबाजी मार्केट की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई। अब प्रशासन ने नए सिरे से मशक्कत शुरू की है जिसका जिम्मा बीडीए को सौंपा गया है। आतिशबाजी मार्केट के लिए जगह तलाश की जा रही है। जोड़बीड़, घड़सीसर पुल से जोधपुर बाइपास की ओर जाने वाली रोड और करमीसर से बच्छासर की तरफ जगह चिह्नित की गई है जिससे कि पटाखा व्यवसायियों को स्थाई रूप से वहां शिफ्ट किया जा सके। जमीन तय करने और मार्केट में दुकानों का निर्माण होने में समय लगेगा। इसलिए तय है कि इस साल भी पिछले सालों की तरह ही अस्थाई दुकानों का लाइसेंस जारी किए जाएंगे जिसकी प्रक्रिया चल रही है और आवेदन लिए जा चुके हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |