
ओर देखते ही देखते आंखों के सामने जल उठा आसियाना,देखे विडियो





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना इलाके में दोपहर एक झोपड़े लगी आग से आसियाना जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार बजरंग धोरे के पास रहने वाली शारदा के मकान में अचानक आग लग जाने से झोपड़े में रखा घरेलू सामान के साथ साथ नकदी भी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय चिंगारी से लगी आग ने पूरे झोपड़े को अपने आगोस में ले लिया और देखते ही देखते झोपड़ा जलकर खाक हो गया। अपने आसियाने को जलता देख परिजन बिलखने लगे।
https://youtu.be/F9xSlGw-xl0


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |