Gold Silver

ओर देखते ही देखते आंखों के सामने जल उठा आसियाना,देखे विडियो

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के बीछवाल थाना इलाके में दोपहर एक झोपड़े लगी आग से आसियाना जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार बजरंग धोरे के पास रहने वाली शारदा के मकान में अचानक आग लग जाने से झोपड़े में रखा घरेलू सामान के साथ साथ नकदी भी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय चिंगारी से लगी आग ने पूरे झोपड़े को अपने आगोस में ले लिया और देखते ही देखते झोपड़ा जलकर खाक हो गया। अपने आसियाने को जलता देख परिजन बिलखने लगे।

https://youtu.be/F9xSlGw-xl0

Join Whatsapp 26