11 अप्रेल से इन चार जिलों में लू की दस्तक, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

11 अप्रेल से इन चार जिलों में लू की दस्तक, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

 

जयपुर। गर्मी बढ़ने के साथ ही अब लू की शुरुआत भी हो रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जालौर और पाली जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने विंड पैटर्न में हो रहे बदलाव के साथ ही अगले 24 घंटे बाद प्रदेश के अधिकांश इलाकों में झुलसाने वाली गर्मी का असर महसूस होने के संकेत दिए हैं। अगले 24 घंटे बाद दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने पर मौसम का मिजाज गर्म होने की संभावना है। इससे प्रदेश में अगले चार पांच दिन में गर्मी तीखे तेवर दिखाने वाली है। इसी के साथ मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बौछारें गिरने की भी संभावना है।
गुलाबी नगरी जयपुर की हवा शुद्ध, अजमेर-उदयपुर में 100 पार एक्यूआई
लॉक डाउन के चलते गुलाबी नगरी जयपुर की हवा का एक्यूआई स्तर 100 से पार नहीं पहुंचा है। अभी शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक न्यूनतम 32 तक आ गया है। गुरुवार को 731 यूआई दर्ज किया गया। दूसरी और प्रदेश के अन्य शहरों में भी गुणवत्ता सूचकांक 100 से कम चल रहा है। वही अजमेर और जोधपुर में 100 पार एक्यूआई दर्ज किया गया है। अजमेर में 103 और जोधपुर में 114 एक्यूआई दर्ज किया गया है। शुद्ध हवा के साथ जयपुर में गर्मी में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है। इस माह तापमान अधिकतम 38 डिग्री तक पहुंच चुका है। ऐसे में आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने वाला है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |