Gold Silver

पश्चिमी राजस्थान में आज फिर से लू की दस्तक, इन जिलों में बारिश के आसार

जयपुर। राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज धूप और गर्म हवाओं का दौर फिर से शुरू हो गया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में एकाएक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मंगलवार को पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में भीषण लू चलने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के पूर्वी हिस्से में प्री मानसून की बारिश हो सकती है। दरअसल, पश्चिमी राजस्थान में प्री मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण गर्मी का दौर लगातार जारी है। भीषण गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने मंगलवार को पश्चिम राजस्थान के 8 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर बाड़मेर, हनुमानगढ़ , जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, नागौर और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं लू चल सकती है।
पूर्वी राजस्थान में प्री मानसून सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में प्री मानसून सक्रिय होने के कारण मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बूंदी, भरतपुर ,भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, दोसा, डूंगरपुर, झालावाड़, जयपुर ,कोटा ,करौली, टोंक, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर और बारा में मौसम बदल सकता है।
पश्चिमी राजस्थान में गर्मी के तीखे तेवर
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में गर्मी के तीखे तेवर बरकरार हैं। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में पारे में उछाल देखने को मिला। प्रदेशभर में बीकानेर सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जबकि श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर में 45 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह जयपुर कोटा और अजमेर में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया। वहीं, दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के बेहद नजदीक पहुंच चुका है. अगले कुछ दिनों में ही मानसून के प्रदेश में दस्तक देने की संभावनाएं हैं। फिलहाल मानसून गुजरात से गुजर रहा है।

Join Whatsapp 26