पुनरासर मेले में लगने वाली सेवाओं से लगा लंबा जाम, पुलिस दिखी बेबस

पुनरासर मेले में लगने वाली सेवाओं से लगा लंबा जाम, पुलिस दिखी बेबस

पुनरासर मेले में लगने वाली सेवाओं से लगा लंबा जाम, पुलिस दिखी बेबस
बीकानेर। बीकानेर शहर से 65 किलोमीटर पुनरासर के मेले में जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को पैदल यात्रियों को बाइक, टैक्सी व कारों से जयपुर बाईपास से लेकर आगे 7 किलोमीटर तक लंबा जमा लग गया जिससे बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर बाईपास से दो तीन किलोमीटर दूर लगने वाली सेवाओं के कारण लंबा जाम हर वर्ष लगता है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी यह व्यवस्था नहीं सुधरी रही है। जबकि यातायात पुलिस व अधिकारियों द्वारा कई नियम बनाये थे वाहन चालको के लिए लेकिन धरातल पर इनकी पालना नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार म्यूजियम सर्किल से कारे बसों को बंद कर दिया गया था। वहीं हल्दीराम प्याऊ के आगे भी पुलिस ने बेरिकेटस लगाकर कारे बसें व टैक्सियों को रोक रहे थे लेकिन वाहन चालक दूसरी तरफ घुमकर वापस हाइवें पर आ रहेे थे। उनको कोई नहीं रोक रहा था। पुलिस की सारी तैयारियां धरी की धरी रहे गई और पैदल यात्री व बाइक, कारों से लंबा जाम लगा जो करीब 5 घंटों तक लगातार लगा रहा।
पुलिस की क्या मजबूरी थी कि चौपाहिया वाहनों को जाने दिया
यातायात पुलिस ने जाम नही लगे और यात्रा सही चले इसके लिए यातायात पुलिस ने दो दिन पहले से ही तैयारी कर ली थी।आदेशों के अनुसार सेवा करने वाली दो गाडिय़ां ही जयपुर बाइपास से अंदर जायेगी। बाकी गाडिय़ों के लिए दूसरे से जाने के लिए कहा गया था। लेकिन अधिकारियों के पास नेताओं के फोन आते ही बड़ी गाडिय़ों को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी। जिससे अंदर हालात इतने खराब हो गये कि जाम में छोटे बच्चे महिलाएं भयंकर परेशान हो गये। हालात इतने खराब थे कि उनके पास पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था। 8 बजे से रात 12.30 बजे तक जयपुर बाइपास से लेकर अंदर चार किलोमीटर तक जाम लगा रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |