[t4b-ticker]

कर्फ्यू में गुटखा खरीदने को लगी लंबी कतार, पुलिस ने बरसाईं लाठ‍ियां, वीड‍ियो वायरल 

एमपी के शिवपुरी में 5 दिन का लॉकडाउन जैसा कर्फ्यू शुरू हो चुका है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जिनको कर्फ्यू से फर्क नहीं पड़ता. 5 द‍िन के कर्फ्यू में  गुटखे के तलबी लोगों ने सोशल ड‍िस्टेंस‍िंग न रखते हुए गुटखे के ल‍िए लाइन लगाई तो पुल‍िस ने जमकर लाठ‍ियां बरसाईं.

ताजा मामला शिवपुरी स्थित शंकर कॉलोनी से सामने आया है जहां पर एक किराने की दुकान पर लंबी संख्या में आमजन गुटखा लेने आए थे. लंबी कतार देखकर एक व्यक्ति ने पुलिस को फ़ोन कर इसकी सूचना दी. पुलिस को आता देख लोग दुकान में ही घुस गए. पुल‍िस ने दुकान के अंदर घुसकर लोगों को बाहर  न‍िकाला.

पुलिस ने दुकान का शटर खुलवाकर आमजन को बाहर निकलवाया और इन लोगों पर लठ बरसाए.  अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में जहां एक तरफ गुटखा खरीदने के ल‍िए लोगों की लंबी लाइन नजर आ रही है तो वहीं बाद में  पुल‍िस ऐसे लोगों पर लाठ‍ियां बरसाती नजर आती जा रही है.

 

Join Whatsapp