Gold Silver

आईपीएस अफसरों की लंबे समय से पेंडिंग लिस्ट जल्द जारी होगी

जयपुर। आईपीएस अफसरों की लंबे समय से पेंडिंग लिस्ट जल्द जारी होगी। इसमें जिला एसपी, डीसीपी के साथ एडीजी व आईजी रैंक तक के नाम होंगे। मुख्यालय में: डेपुटेशन से लौटे आईजी विकास कुमार, गौरव श्रीवास्तव व राजेन्द्र चौधरी को रेंज की जिम्मेदारी मिल सकती है। राघवेन्द्र सुहासा को भी महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिलने की संभावना।

इन्हें कप्तानी
नॉन फीड पोस्टिंग में रहे एसपी राजीव पचार, अरशद अली, हाल पदोन्नत संजीव नैन, एसपी अनिल बेनीवाल, गौरव यादव, गगनदीप सिंघला, राशि डोगरा व पूजा अवाना को जिले की कप्तानी मिल सकती है। अजमेर एसपी विकास शर्मा, सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, नागौर एसपी राममूर्ती जोशी, प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहान, जयपुर कमिश्नरेट नॉर्थ डीसीपी पारिस देशमुख, जयपुर कमिश्नरेट ईस्ट डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया व कोटा ग्रामीण एसपी कावेन्द्र सागर बड़े जिले की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं। आईपीएस विकास सांगवान को भी पुलिस महकमे में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
इन्हें नॉन फील्ड पोस्टिंग: करौली एसपी शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, रिचा तोमर, मोनिका सेन, राजन दुष्यंत, तेजस्वनी गोतम, श्वेता धनकड़ व दिगत आनन्द का नॉन फील्ड होना तय माना जा रहा है।
मिश्रा व भूपेंद्र दक डीजीपी के दावेदार
अगले 15 दिन में डीजीपी का नाम तय हो जाएगा। एसीबी डीजी बीएल सोनी का नाम डीजीपी की दौड़ की चर्चा में सबसे आगे चल रहा है। अगर 15 दिन में वर्तमान डीजीपी एमएल लाठर इस्तीफा नहीं देंगे तो सोनी दौड़ से बाहर हो जाएंगे और नवंबर माह तक लाठर ही डीजीपी पद पर रहेंगे। इसके बाद उमेश मिश्रा व भूपेन्द्र दक डीजीपी पद के दावेदार होंगे।

Join Whatsapp 26