कांग्रेस की लिस्ट के बाद भाजपा की लिस्ट पर बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगी राजस्थान के लिए भाजपा की दूसरी सूची

कांग्रेस की लिस्ट के बाद भाजपा की लिस्ट पर बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगी राजस्थान के लिए भाजपा की दूसरी सूची

कांग्रेस की लिस्ट के बाद भाजपा की लिस्ट पर बड़ा अपडेट, जानिए कब आएगी राजस्थान के लिए भाजपा की दूसरी सूची

जयपुर। राजस्थान में भाजपा 15 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। यह घोषणा दो मार्च को हुई थी। इसके बाद अभी तक राजस्थान भाजपा की दूसरी सूची जारी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि दूसरी सूची आने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है। पार्टी से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी यह आकलन कर रही है कि हाल ही में जिन नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया है, उसको लेकर पार्टी के अंदर क्या प्रतिक्रिया है और किस-किस लोकसभा सीटों पर यह प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दो-तीन दिन में इसकी रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। ऐसी चर्चा है कि भाजपा में शामिल हुए लाल चंद कटारिया और राजेन्द्र यादव में से किसी को अजमेर और जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया जा सकता है। हालांकि, पार्टी यह दावा करती आ रही है कि किसी भी नेता ने टिकट की शर्त पर पार्टी जॉइन नहीं की है। कुछ अन्य नेताओं से भी पार्टी की बातचीत चल रही है। इन सब मामलों को देखते हुए पार्टी अभी थोड़ा और समय लेना चाहती है। सूत्रों के अनुसार दो-तीन दिन में कभी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है और भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक भी उसके बाद ही हो सकती है। ऐसे में अब दूसरी सूची लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद ही आने की संभावना है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |