
लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिखाई डबल इंजन सरकारों की हकीकत






खुलासा न्यूज़ बीकानेर। लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिखाई डबल इंजन सरकारों की हकीकत
राजस्थान में बरसात के चलते सड़क टूटने के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट का मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी श्री लोकेश शर्मा ने जवाब दिया। उन्होंने भाजपा शासित राज्य उत्तरप्रदेश में एक कार के सड़क में धंस जाने से जुड़ी खबर की फोटो साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा को घेरा। श्री लोकेश शर्मा ने ट्विटर पर लिखा कि मंत्री जी आप बात-बात में राजस्थान की कांग्रेस सरकार को कोसते हैं, जरा उत्तरप्रदेश में सड़क धंसने से गड्ढे में समाई कार की इस खबर पर भी गौर कर लें। यूपी में तो डबल इंजन की सरकार है फिर भी हालात देखिये!! क्या वहां जनता के लिए सड़क पर स्विमिंग पूल बनाने की प्लानिंग है…?? वहीं श्री लोकेश शर्मा ने केंद्रीय मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यह भी बता दें कि यूपी की बीजेपी सरकार ने राज्य में जितने गड्ढे बनाए हैं, उन्हें पाटने में कितनी मेहनत लगेगी ?? यहां गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब श्री लोकेश शर्मा ने ट्विटर के जरिए गजेंद्र सिंह शेखावत को घेरा हो। वे पहले भी कई बार केंद्रीय मंत्री को उन्हीं के आरोपों पर घेरते नजर आ चुके हैं।


