लोकेश शर्मा डरपोक, कल तक खा रहा था मलाई गहलोत के बचाव में आए खाचरियावास

लोकेश शर्मा डरपोक, कल तक खा रहा था मलाई गहलोत के बचाव में आए खाचरियावास

लोकेश शर्मा डरपोक, कल तक खा रहा था मलाई गहलोत के बचाव में आए खाचरियावास
जयपुर। राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय हुआ फोन टैपिंग का मामला फिर से सुर्खियों में है। इस मामले को लेकर दिल्ली से जयपुर तक बवाल मचा हुआ है। बीते 25 सितंबर को ही पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की है। पूछताछ में उन्होंने अशोक गहलोत पर विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग सुनने सहित कई आरोप लगाए हैं। अब इस मामले में गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास की एंट्री भी हो गई है। उन्होंने लोकेश शर्मा को डरपोक बताया है।
फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा के लगाए गए ओरोपों को लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि लोकेश शर्मा जैसे डरपोक लोग कल तक मलाई खा रहे थे और आज फालतू बातें कर रहा है। ऐसे लोगों के आने से तो कांग्रेस-बीजेपी वाले सब संभल गए हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान खाचरियावास ने कहा कि, वो कोई सलमान खान है, अक्षय कुमार है, कौन जानता है उसकोज्ये अशोक गहलोत का दिन में चार बार नाम लेता है तब लोग जानते हैं कि ओएसडी था। ये अगर ऐसे ही बयान देता रहा तो खुद फंस जाएगा एक दिन। इसके रोज नए बयानों के कारण इसको पुलिस जरूर पकड़ लेगी, रोज नए बयान देने वाले जेल जरूर जाया करते हैं, ध्यान रहे।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को लोकेश शर्मा ने राजस्थान के फोन टैपिंग केस में दिल्ली पुलिस की पुछताछ के बाद पूर्व सीएम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि पॉलिटिकल क्राइसिस के समय अशोक गहलोत अपने पक्ष के विधायकों सहित सचिन पायलट के साथ मानेसर गए विधायकों के फोन सर्विलांस पर लिए थे, वह सभी की रिकॉर्डिंग सुनते थे कि किसने किससे बात की? इसमें तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी और ष्टरू के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका भी शामिल थे।
साथ ही लोकेश शर्मा ने यह भी कहा था कि आज मैंने सात पेज का मेरा जवाब दिया है और इस स्टेटमेंट को कलमबद्ध भी करवाया है। मैंने दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष कहा है कि फोन टैपिंग से जुड़े हुए जो तथ्य मेरे पास हैं, जरूरत पडऩे पर मैं क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश कर सकता हूं। साथ ही लोकेश शर्मा ने कहा अब इस मामले में क्राइम ब्रांच को आगे इन्वेस्टिगेशन के लिए अशोक गहलोत से पूछताछ करनी चाहिए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |