
कुश्ती संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता कल आयेंगे बीकानेर, होगा स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेषाधिकारी राजीव दत्ता कल हवाई जहाज से सुबह 11 बजे बीकानेर पहुँचेंगे, उसके बाद सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे। शाम चार बजे प्रेस वार्ता करेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस से 5:30 बजे वाहन रैली के साथ रवाना होंगे, जहां रास्ते में कई जगह पर स्वागत और पुष्प वर्षा की जाएगी, उसके बाद गंगा शहर स्थित आशीर्वाद भवन पहुंचेंगे। जहां विभिन्न खेल संघों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा।
आज स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए बिड़ला के निजी सचिव नवनीत कौशिक बीकानेर पहुंचे और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जहां भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ भाजपा नेता महावीर रांका रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश वाईस चेयरमैन विजय खत्री,भाजपा जिला प्रवक्ता और बीपीएचओ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,डॉ स्वरूप माहेश्वरी,अभिनव खत्री भूपेंद्र शर्मा, भाजपा कोषाध्यक्ष पवन महनोत भवानी पाईवाल,महेंद्र ढाका, तनवीर मालावत सुधीश शर्मा निशांत गौड़ राजेन्द्र जोशी जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


