Gold Silver

राजस्थान में कल थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, आज और कल यह नेता करेंगे प्रचार

राजस्थान में कल थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, आज और कल यह नेता करेंगे प्रचार

जयपुर। राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। इससे पहले कल शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत कम रहने के बाद अब पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोंक दी है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर स्टार कंगना रनौत तक आज राजस्थान में मौजूद रहेंगे। प्रदेश में आज और कल भाजपा की ओर से जबरदस्त प्रचार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। सुबह 10 बजे वे टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। टोंक जिले के उनियारा में चुनावी सभा होगी। जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे। इससे पहले 21 अप्रैल को मोदी ने जालोर ओर बांसवाड़ा में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। इसके बाद मोदी आज टोंक के उनियारा में आएंगे। जहां पर मोदी कांग्रेस पर जमकर हमला करेंगे। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी व अन्य मौजूद रहेंगे।

कंगना रनौत का जोधपुर व पाली में रोड शो..
फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेता कंगना रनौत भी आज और कल दो दिन लगातार राजस्थान में रोड शो करेंगी। आज दोपहर तीन बजे वह जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद पाली में रोड शो के लिए कार से जाएगी। इसके बाद रात को वापस जोधपुर आएगी। जहां उनका रात में रोड शो होगा। फिर रात्रि विश्राम के बाद कल जैसलमेर और बाड़मेर में रोड शो करेंगी।

Join Whatsapp 26