बीकानेर: अनेकों कार्यक्रम हुए इसके बावजूद नहीं बढ़ा मतदान का प्रतिशत - Khulasa Online बीकानेर: अनेकों कार्यक्रम हुए इसके बावजूद नहीं बढ़ा मतदान का प्रतिशत - Khulasa Online

बीकानेर: अनेकों कार्यक्रम हुए इसके बावजूद नहीं बढ़ा मतदान का प्रतिशत

खुलासा की खास खबर

बीकानेर। लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। लेकिन इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान का प्रतिशत बढ़ने की बजाय कम हो गया। जबकि इस बार उम्मीद थी की मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर कई कार्यक्रम भी करवाए गए। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब नहीं हो सका। 2019 की तुलना में देखें ताे भी इस बार 5.67 प्रतिशत कम मतदान हुआ। विधानसभा चुनाव की तुलना में 19 प्रतिशत कम मतदान हुआ। बीकानेर में कुल 53.96 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के लाेकसभा चुनाव में 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 की तुलना में एक लाख 99 हजार 255 वाेट बढ़ गए। चुनाव आयोग की तरफ से भी तमाम इंतजाम किए गए। इसके बावजूद मतदाता बूथ तक नहीं पहुंचे। नोखा में पहले दो घंटे में सुबह 7 से 9 बजे तक मतदान महज 6.85 फीसदी रहा। दोपहर एक बजे तक भी यहां मतदान का प्रतिशत 25 तक नहीं पहुंच पाया। यही चाल अंत तक रही। कोलायत में भी पहले दो घंटे में 8 फीसदी और शाम पांच बजे तक 42 फीसदी ही मतदान हुआ। हालंकि बीकानेर पश्चिम और पूर्व विधानसभाओं में मतदान प्रतिशत ठीक रहा, लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम रहा। अब ऐसे में सवाल उठता है की जिला प्रशासन की ओर से तमाम कोशिशों के बावजूद मतदान प्रतिशत क्यों नहीं बढ़ सका। क्या इसको लेकर आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रमों का कोई असर देखने को नहीं मिल सका।

1998 में हुआ था 60 प्रतिशत से अधिक मतदान
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 तक 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। वर्ष 1998 में हुआ चुनाव ही एकमात्र ऐसा चुनाव रहा है, जब संसदीय क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस चुनाव में मतदान प्रतिशत 63.32 प्रतिशत रहा। कुल मतदाता 16,42,091 थे। इनमें से 10,39,717 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र में 59.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। लेकिन इस बार बीकानेर में कुल 53.96 प्रतिशत मतदान हुआ। 2019 के लाेकसभा चुनाव में 59.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 की तुलना में एक लाख 99 हजार 255 वाेट बढ़ गए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26