लोकसभा चुनाव प्रत्याशी ने की हनुमान बेनीवाल की शिकायत - Khulasa Online लोकसभा चुनाव प्रत्याशी ने की हनुमान बेनीवाल की शिकायत - Khulasa Online

लोकसभा चुनाव प्रत्याशी ने की हनुमान बेनीवाल की शिकायत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर में लोकसभा उम्मीदवारों की बयानबाजी के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। नागौर लोकसभा से अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अशोक चौधरी ने आरएलपी से प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी है। शिकायत में हनुमान बेनीवाल के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की गई है।

शिकायत में डॉ. चौधरी ने लिखा कि नागौर लोकसभा क्षेत्र के ढेहरी (जायल) गांव में चुनाव प्रचार के दौरान रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने व्यक्तिगत ओछी टिप्पणी की। इसका वीडियो भी है। इस वीडियो में बेनीवाल ने कहा- भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने एक ‘बदमाश’ व्यक्ति को बल्ले का निशान देकर खड़ा किया है। ऊपर के 3 निशान से आगे किसी को देखना भी नहीं है।

डॉ. चौधरी ने कहा कि आचार संहिता में स्पष्ट उल्लेख है कि आप किसी उम्मीदवार पर बिना प्रमाण के इस तरह के व्यक्तिगत आरोप या आक्षेप नहीं लगा सकते। जबकि रालोपा प्रत्याशी ने मेरे लिए बदमाश शब्द का इस्तेमाल किया, जो कि बेहद गलत है।

रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल बिना सबूत कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने प्रायोजित कर मुझे चुनाव में खड़ा किया है। साथ ही उन्होंने धमकी दी है कि 3 निशान के बाद वाले उम्मीदवारों को चुनाव लडऩे का अधिकार नहीं है, उनके निशान को देखना भी मना है।

डॉ. चौधरी ने कहा कि हनुमान बेनीवाल के आरोपों से मुझे और मेरे समर्थकों को ठेस पहुंची है। मेरी व्यक्तिगत छवि को ऐसे आरोपों से नुकसान होगा और चुनाव में मिलने वाले वोटों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। डॉ. चौधरी ने शिकायत देकर कहा है कि हनुमान बेनीवाल का चुनाव प्रचार तुरंत प्रभाव से रोका जाए और सार्वजानिक रूप से वे माफी मांगें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26