
लोक अदालत का आयोजन,हजारो मामले पेंडिंग,देखे वीडियो






खुलासा न्यूज़,बीकानेर।
राष्ट्रीय विधिक प्रारधिकरण के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की ओर से आज साल के अंतिम और इस साल की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत के लिए जिले में 17 ब्रांचेस स्थापित की गई है। हेड क्वार्टर में आठ ब्रांच स्थापित की गई है। लगभग 25,500 प्रकरण सामने आए हैं,जिसमें 12,500 पेंडिंग और 12,500 प्री लिटिगेसन के मामले सामने आए हैं।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्री लिटिगेशन और लंबित प्रकरणों की समाहित करते हुए शमनीय दंडिक की अपराध के अंतर्गत धारा 138 पराक्रमय विलेख अधिनियम बैंक रिकवरी मामले एमाएसिटी मामले पारिवारिक विवाद श्रम विभाग भूमि अधिग्रहण मामले बिजली और पानी बिल चोरी के अलावा मजदूरी भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले राजस्व मामले व अन्य सिविल मामले, किराया सुखाधिकार निसेघज्ञा दावे एवं विनिष्ठ पालन दावे आदि वह पांच से 10 वर्ष पुराने प्रकरणों की निस्तारण करने का प्रयास किए गए।इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रेखा शर्मा ने जानकारी दी है।


