लोग जुंबिश कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया

लोग जुंबिश कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। मंगलवार को बीकानेर सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में लोक जुंबिश कर्मचारियों ने एकत्रित होकर एक चिंतन बैठक की। बैठक का मुख्य एजेंडा मुख्यमंत्री के 29 सितंबर को बीकानेर प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखकर किया गया। इस बैठक में लोग जुंबिश कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्होंने सार्वजनिक मंच से लोग जंभेश कर्मचारियों को अपना भाई कहकर संबोधित किया वह कर्मचारी आज भी सरकारी उपेक्षा झेल रहे हैं। ये कर्मचारी ना तो राजस्थान सर्विस रूल से गवर्निंग हो रहे हैं और ना ही लोग जुंबिश्कर्मिक सेवा नियम 1993 से राज्य सरकार ने संविदा कर्मचारी को नियमित करने के लिए बने संविदा नियम 2022 से लोग जुंबिश्कर्मिकों को बाहर रखा है। ऐसे में ये कार्मिक सरकार की वादा खिलाफी को गंभीरता से लेकर आज एकत्रित हुए। आज की बैठक में बीकानेर में मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षण करने के लिए गतिविधि तय की गई। आज आयोजित इस बैठक में राज्य सरकार की संविधान नियम 2022 को लेकर चल रही तैयारी पर समीक्षा करते हुए उच्च न्यायालय में लंबित न्यायिक वाद से इस प्रक्रिया को जोड़कर लोग जंभेश कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण करवाने पर गहन विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में नोखा से दिनेश उपाध्याय, मदन गोपाल साध, विषरत अली, लूणकरणसर से बल्लेखा, बीकानेर ब्लॉक से दिनेश उतरेजा, डूंगर कॉलेज से शशि कला पारीक लेना कश्यप और जिला कार्यालय के गणेश लाल मोदी संतोष वर्मा और ज्ञानेंद्र सिंह उपस्थित हुए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |