बीकानेर: दिनदहाड़े तीन घरों के ताले तोड़े, लाखों के जेवर व नकद चोरी, लोगों में आक्रोश

बीकानेर: दिनदहाड़े तीन घरों के ताले तोड़े, लाखों के जेवर व नकद चोरी, लोगों में आक्रोश

बीकानेर: दिनदहाड़े तीन घरों के ताले तोड़े, लाखों के जेवर व नकद चोरी, लोगों में आक्रोश

बीकानेर। शहर और ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को खाजूवाला थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 की तावणिया कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े तीन घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इन घटनाओं के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला

खाजूवाला के वार्ड नंबर 5 की तावणिया कॉलोनी में शनिवार को दिनदहाड़े जयकरण पारीक के घर चोरों ने सबसे पहले हाथ साफ किया। इसके बाद दूसरे घरों में पहुंचे।

 कृष्ण पारीक के घर में हुई। चोर अलमारी से करीब 7 लाख रूपए के सोने-चांदी के जेवर ले गए।

वार्ड नंबर 14 में विवेकानंद इंग्लिश स्कूल के सामने गोपाल मूंदड़ा के घर हुई है, जहां चोर मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए। मूंधड़ा के यहां से डेढ़ लाख रुपए नकद और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। दोपहर के समय सुनसान घरों को निशाना बनाया।

पुलिस एवं प्रशासन पर उठे सवाल

पिछले दो महीनों में चोरियों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त और एरिया डोमिनेशन के दावों के बावजूद अपराधी बेखौफ हैं। खाजूवाला और कालू थाने के तहत चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन खासे परेशान हैं। लगातार हो रही अपराध की घटनाओं पर पुलिस कोई ठोस अंकुश नहीं लगा पा रही है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।इलाके के लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त के साथ-साथ दिन में भी गश्ती गाड़ियों की संख्या बढ़ाने तथा चोर गिरोहों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |