Gold Silver

छात्रसंघ चुनाव को लेकर पूगल महाविद्यालय में तालाबंदी

छात्रसंघ चुनाव को लेकर पूगल महाविद्यालय में तालाबंदी
बीकानेर। छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर एनएसयूआई नेता श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में सोमवार को राजकीय महाविद्यालय पूगल में तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन किया तथा तहसीलदार को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन करने वालों में खेमाराम भींचर, सावरलाल भादु, खेताराम गोदारा, हुक्माराम भींचर, सुनील रिनवा, पेमाराम बुढिय़ा, सवाई बुडिय़ा, भुपेंद्र भादु, सिकु परिहार, जसवंत सुथार, अभिषेक जोशी, भरत आदि छात्र नेता उपस्थिति थे।

 

Join Whatsapp 26