Gold Silver

डॉक्टर कल्ला के घर के मेन गेट पर ताला लगाया, पुलिस ने युवाओं को सड़क पर घसीटा, फिर लाठीचार्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया है। युवा सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। शनिवार को जयपुर में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के घर के मेन गेट पर ताला लगा दिया। सड़क जाम करने की भी कोशिश की। पुलिस ने एक-एक बेरोजगारों (कार्यकर्ताओं) को वहां से घसीट-घसीटकर हटाया। लाठीचार्ज (हल्का बल प्रयोग) कर युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पूर्व वंशी समेत 6 कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है।

Join Whatsapp 26