लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी,वाहनों को किया सीज

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी,वाहनों को किया सीज

बीकानेर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर मंगलवार को शहर सौ से अधिक वाहन जब्त किए गए और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन की पालना के तहत पुलिस ने सख्ती दिखाई और सुबह से ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सडक़ों पर उतर गए जो वाहन चालक बेवजह शहर में घूम रहे उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। सुबह से ही सभी चौराहों गलियों के नुक्कड़ पर बेरीकेट्स लगा दिए गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है।पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पूर्वाह्न दोपहर 4 बजे तक 207 एमवी एक्ट में बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगों के 149 वाहन जब्त किए, वहीं धारा 173 वाहन जब्त व सीज, 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर पुलिस नियंत्रण कक्ष से मय जाब्ते के हर बाजार का निरीक्षण किया और जो भी दुकानें खुली थी उनको बंद कराया। जो लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे थे उनको भी समझाइश की लेकिन जो लोग नहीं माने उनके वाहनों को जब्त किया गया। शहर के हर चौराहे पर हर कॉलोनी में अवरोध लगाकर सभी रास्ते बंद किए गए हैं और पुलिस ने पूरी तरीके से लॉकडाउन की पालना में सख्ताई शुरू कर दी है। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि लॉकडाउन की पूरी पालना की जा रही है और लॉकडाउन के पहले दिन के अनुभव के मद्देनजर सख्ती बरती गई है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी के लापरवाही बरतने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन थानों में वाहनों को किया जब्त
कोटगेट 8
नयाशहर में 40
कोतवाली 50
गंगाशहर 17
जेएनवीसी 10 सीज 4
सदर में 10 सीज
बीछवाल 19 चालान व 5 सीज

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |