
लॉकडाउन : अब बंद होगा राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन, भारत सरकार से मिले हैं निर्देश




खुलासा न्यूज़, जयपुर। पूरे देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन है, वहीं राज्य सरकार ने मजदूरों को अपने जिलों में पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया था। जिससे वो अपने घर तक पहुंच सकें। भारी तादात में लोग पैदल ही अपने-अपने जिलों की ओर जा रहे है। इस बीच एक बड़ी खबर मिली है कि अब राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन बंद होगा। यह निर्देश सभी राज्य सरकारों को भारत सरकार से मिले हैं। केन्द्र सरकार की ओर से मजदूरों का मूवमेंट रोकने के निर्देश दिए गए है। राजस्थान सरकार भारत सरकार के निर्देशों का पालन करेगा। कुछ ही देर में रोडवेज बसें बंद हो जाएगी।




