
वैक्सीनेशन के बाद भी चीन में लॉकडाउन, रूस में ऑफिस बंद, हमें सावधान रहने की जरूरत






दुनिया में कोरोना के खिलाफ चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव के बावजूद कई बड़े देशों में केसेस बढ़ने लगे हैं। इन देशों में अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और बेहद सावधान रहने वाला न्यूजीलैंड जैसा देश भी शामिल है। इनमें से ज्यादातर देशों में अच्छी खासी आबादी को वैक्सीन दी जा चुकी है। अमेरिका और ब्रिटेन में तो बूस्टर डोज भी दी जा रही है।
केसेस बढ़ने के बाद एक तरफ चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी पर काम करना शुरू कर दिया है, तो वहीं रूस ने पूरे देश में 7 दिन तक नॉन-वर्किंग डे डिक्लेयर कर दिया है। पार्क, थिएटर और मॉल्स बंद कर दिए हैं और बिना वजह घर से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। अमेरिका के भी 50 में से 17 राज्यों में कोरोना केसेस बढ़ने लगे हैं।
भारत में करीब आधी आबादी को ही वैक्सीन का एक डोज लगा है, उसके बाद भी फेस्टिवल सीजन की वजह से लापरवाही बढ़ने लगी है। हालांकि, भारत में नए केसेस की रफ्तार धीमी है, लेकिन हमें अभी सतर्कता बरतने की जरूरत है।


