… तो बीकानेर शहर, एमडीवी नगर, पवनपुरी, गंगाशहर, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में होगा लॉकडाउन!

… तो बीकानेर शहर, एमडीवी नगर, पवनपुरी, गंगाशहर, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में होगा लॉकडाउन!

– कल कलक्टर नमित मेहता इस बारे में ले सकते है फैसला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान सरकार की ओर से अभी थोड़ी देर पहले जारी किए ‘कन्टेन्मेन्ट जोन में 30 नवंबर तक लॉकडाउन’ के आदेश के बाद से बीकानेर में असमंजस का माहौल बनने लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर राजस्थान सरकार का यह आदेश लागू होता है कि बीकानेर का पूरा शहर, एमडीवी नगर, पवनपुरी, गंगाशहर व श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में लॉकडाउन होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में अभी 23 कंटेन्टमेंट जोन बताए जा रहे है। इससे पहले बीकानेर में 38 कंटेन्टमेंट जोन थे। खुलासा न्यूज़ से हुई बातचीत में प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि बीकानेर में 38 कंटेन्टमेंट जोन में से अभी 23 कंटेन्टमेंट जोन एक्टिव है जिनका एरिया पूरा शहर, एमडीवी नगर, पवनपुरी, मुक्ताप्रसाद, गंगाशहर, श्रीडूंगरगढ़ व नोखा, नापासर क्षेत्र है। बताया जाता है कि सरकार के आदेश के बाद से कल जिला प्रशासन इस बारे में फैसला ले सकते है।

 

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |