जोधपुर शहर में आज रात से 2 दिन का लॉकडाउन, बीकानेर के लोग असमंजस में

जोधपुर शहर में आज रात से 2 दिन का लॉकडाउन, बीकानेर के लोग असमंजस में

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जोधपुर। प्रदेश के जोधपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक यह लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। वहीं बीकानेर में कोरोना का कहर जारी है। इस कहर के बीच सरकार व प्रशासन द्वारा पॉजीटिव मरीजों के आंकड़े छुपाने का खेल भी जारी है। लगातार 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे है लेकिन रिपोर्ट में बड़ा गड़बड़झाल हो रहा है। इस गड़बड़झाले के चलते बीकानेवासी असमंजस की स्थिति में है।

शनिवार और रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय
डीसीपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है. इसकी पालना के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है.

शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस करेगी नाकेबंदी
उन्होंने कहा कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस नाकेबंदी करेगी. बिना कारण घर से बाहर निकलने और आवश्यक सेवाओं के अलावा प्रतिष्ठान खोलने पर पुलिस प्रशासन उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करेगा और वाहनों को भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |