खुलासा स्टिंग : नोखा में लॉकडाउन की उड़ रही है धज्जियां, रात्रि को खुल्लेआम बिक रही है शराब, खुलासा ने की एसपी से बात

खुलासा स्टिंग : नोखा में लॉकडाउन की उड़ रही है धज्जियां, रात्रि को खुल्लेआम बिक रही है शराब, खुलासा ने की एसपी से बात

– पुलिस और आबकारी विभाग की क्यों है आंखें बंद ?
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। भले ही देश में लॉकडाउन हो और बीकानेर में धारा 144 जारी हो। पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन नोखा क्षेत्र में तस्वीर थोड़ी अलग है। यहां शराब माफिया खुल्लेआम नियमों को तोड़ रहे हैं और उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। हमारी खोजी टीम ने इस बात की जांच पड़ताल की और पाया कि अधिकांश शराब की दुकानें और होटलों पर जब चाहो तब शराब मिल जाती है या उपलब्ध करवा दी जाती है। यह शराब माफिया बेखोफ व धड़ल्ले से और बिना किसी डर के गैर कानूनी तरीके से शराब बेच रहे हैं आबकारी विभाग और पुलिस विभाग इस बारे में पूर्ण खामोश है। उनकी खामोशी इन शराब माफियाओं से सांठगांठ की ओर इशारा करती है। अंदर खाने की बात ये है कि इस सारी हकीकत की जानकारी थानाधिकारी सहित नोखा पुलिस महकमे को हैं। उसके बाद भी समयावधि के बाद यू खुलेआम शराब बेचना पुलिस और शराब माफियों की मिली भगती की ओर इशारा कर रही है। मजे की बात यह है कि इस पूरी हकीकत से जिले के पुलिस कप्तान अनभिज्ञ है।

शटर तो गिरा रहता है, फिर भी रात्रि को बिक रही है शराब
नोखा में रात्रि 8 बजे शराब की दुकानों पर शटर तो गिरा रहता है,लेकिन शटर को कुछ सीमा तक ऊपर करके नीचे से शराब की बिक्री हो रही है, नहीं तो खिड़की से शराब उपलब्ध हो रही है। शराब की दुकानें 8 बजे बंद होने के बाद अवैध रूप से एक्स्ट्रा चार्ज लेकर शराब की बिक्री हो रही है। किसी भी शराब पर 10 से 30 रुपए ज्यादा ले रहे है। शहर में शराब की दुकानों के बावजूद भी छोटी-छोटी दुकानों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि मध्यरात्रि में शराब पीने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है। इसलिए अधिक से अधिक आपराधिक वारदातें मध्यरात्रि में ही हो रही है। जिससे समाज मे भय बना हुआ है। मध्यरात्रि में लोग घर से बाहर निकलना अपने आप को असुरक्षित समझते है।

इनका कहना है :
लॉकडाउन तोडऩे वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा। नोखा में पुलिस सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए जाएंगे।
– प्रदीप मोहन शर्मा, एसपी, जिला बीकानेर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |