Gold Silver

दिल्ली में लॉकडाउन फेल / यूपी में 95% लोग ट्रेस, राजस्थान ने भी लिस्ट मांगी

नई दिल्ली। निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां आने वाले उन हजारों लोगों की तलाश और उन्हें आइसोलेट करने की मुहिम शुरू हो चुकी है, जो इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। इनमें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के लोग भी शामिल हैं। यूपी से मरकज जाने वाले 157 लोगों में से 95% को ट्रेस कर लिया गया है। राजस्थान ने भी उन लोगों की लिस्ट मंगवाई है, जो कार्यक्रम में शामिल हुए थे। हालांकि, राज्य सरकार के पास अभी यह जानकारी नहीं है कि कितने लोग दिल्ली गए थे। दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए धार्मिक सम्मेलन आयोजित किये जाने पर आयोजनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं, मरकज को सील कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26