राजस्थान के आठ जिलों में लॉकडाउन शुरु, क्या बीकानेर का नंबर आयेंगा

राजस्थान के आठ जिलों में लॉकडाउन शुरु, क्या बीकानेर का नंबर आयेंगा

जयपुर । सरकार की उठापटक के बीच कोरोना हदें पार कर रहा है। कई जिलों ने तो इससे बचने के लिए या चेन तोडऩे के लिए फिर से लॉकडाउन का सहारा लेना शुरू कर दिया है लेकिन जयपुर जिले का प्रशासन अभी और बड़े धमाकों का इंतजार कर रहा है। जयपुर शहर में कोरोना से अब सिर्फ कुछ क्षेत्र ही अछूता रहा है। बाकि नब्बे प्रतिशत तक क्षेत्र के कई हिस्सों में कोरोना का संक्रमण इस कदर है कि प्रशासन वहां कफ्र्यू लगाकार उसे थामने की कोशिश कर रहा है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 55 थाना क्षेत्रों तक कोरोना फैल चुका है जबकि थानों की कुल संख्या 60 ही है। अब पुलिसकर्मी भी एक जगह से दूसरी जगह और दूसरी से तीसरी जगह पर कफ्र्यू लगाकर परेशान हो चले हैं।
बीस जगहों से शुरुआत होकर 1200 जगहों तक पहुंचीमार्च महीने के अंतिम सप्ताह में कोरोना को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने संक्रमण रोकने को लेकर कफ्र्यू लगाने की शुरुआत की थी। लेकिन लोगों की आवाजाही, नियमों के टूटने और अन्य कारणों के चलते चार महीने के दौरान ही कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1237 क्षेत्रों तक जा पहुंचा। वर्तमान में कमिश्नरेट के साठ थाना क्षेत्रों में से 55 थाना क्षेत्रों के करीब चार सौ स्थानों पर कारोनो के चलते कफ्र्यू लगाया गया है। बड़ी बात यह है कि पहले सबसे ज्यादा मरीज चारदीवारी क्षेत्र में मिल रहे थे लेकिन अब मरीजों की संख्या बाहरी क्षेत्रों में ज्यादा और तेजी से बढ़ रही है।
लॉकडाउन कर ये शहर तोड़ रहे संक्रमण की चेन
उधर लॉकडाउन का रास्ता कई शहरों ने फिर से अपना लिया है। किसी ने प्रभावित इलाके को कई दिनों के लिए बंद किया है तो किसी ने हर सप्ताह पूरे जिले को ही बंद रखना शुरू कर दिया है। संक्रमण की चेन तोडने के लिए सबसे पहले बूंदी जिले ने सात दिन का लॉकडाउन किया और वहां मरीज घट गए। उसके बाद भरतपुर, बाडमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अलवर, सवाई माधोपुर समेत अन्य कुछ जिलों ने सप्ताह में एक दिन से लेकर तीन दिनों तक लॉकडाउन शुरू कर दिया है। लेकिन जयपुर शहर में अभी तक भी इसे लेकर किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |