[t4b-ticker]

आधी रात निगम भंड़ार के जड़ा ताला

बीकानेर। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन करते पार्षदों के धक्का मुक्की के विरोध में नाराजगी जताते हुए पार्षदों ने आधी रात को निगम भंडार पर ताला जडकऱ धरने पर बैठ गए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार ने बताया कि एक ओर शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई वहीं दूसरी ओर मंत्री महोदय व महापौर उद्घाटन कार्यक्रमों में व्यस्त है। पडि़हार ने बताया कि आज निगम भंडार से एक वाहन कचरा संग्रहण के लिए नहीं निकलेगा। जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जावेगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। वहीं पार्षदों ने मंगलवार सुबह हुई धक्का मुक्की के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।

Join Whatsapp