
बीकानेर: यूपीएचसी एमडीवी नगर पर मिला ताला, 3 नम्बर डिस्पेंसरी से तीन कार्मिक नदारद






बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने शहरी क्षेत्र के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर समय से पहले ही बंद मिली। वही यूपीएचसी नंबर 3 धनपत राय अस्पताल में 3 कर्मचारी बिना सूचना नदारद मिले। उल्लेखनीय है कि राजकीय अवकाश के दिन समस्त स्वास्थ्य केंद्र सुबह 9 से 11 बजे तक यानी कि 2 घंटे के लिए आवश्यक रूप से खुलते हैं। संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं, नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवा व नि:शुल्क उपचार आमजन को उपलब्ध करवाया जाता है। सीएमएचओ डॉ अबरार यूपीएचसी नंबर 3 पहुंचे और कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया। अस्पताल के तीन कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए गए न ही उनकी कोई छुट्टी की अर्जी मिली। तीनों अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. गौरव शर्मा साप्ताहिक अवकाश पर थे, जबकि यूनानी चिकित्सक कार्यरत मिले। करीब 10 बजकर 50 मिनट पर मुरलीधर व्यास नगर यूपीएचसी पहुंचे।


