दहेज को लॉक डाउन, शगुन के 1 रुपए नारियल लेकर की शादी

दहेज को लॉक डाउन, शगुन के 1 रुपए नारियल लेकर की शादी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। तारानगर के कैलाश गांव निवासी सादुल सिंह ने एक मिसाल पेश की है। अपनी शादी में उन्होंने दहेज को ना करके शगुन में एक रुपए और नारियल लेकर समाज के सामने अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है।
सादुल सिंह के पुत्र राजेन्द्र सिंह की बारात इनके गांव से नंगला महेंद्रगढ़ हरियाणा गई। समाज में दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए दूल्हे के भाई बलवीर सिंह ने बताया कि हमारे परिवार ने निर्णय लिया ही हमारे को दहेज रूपी प्रथा को खत्म करना है । इस निर्णय के साथ लडक़ी के पीहर वालों ने दहेज देने की बात बताई , तो दूल्हे के पिता और बड़े भाई बलवीर सिंह ने दहेज लेने से साफ साफ मना कर दिया और शगुन के रूप में 1 रुपया और नारियल लिया। बलबीर सिंह ने बताया कि दहेज रूपी प्रथा को खत्म कर हम हमारे समाज को एवं सम्पूर्ण धर्म मे दहेज प्रथा खत्म करने का संदेश दिया । सभी लोगो ने इस पहल का स्वागत किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |