Gold Silver

भारत-पाक बॉर्डर से पाकिस्तान में भेजी लोकेशन, तीन गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारत-पाक बॉर्डर से पाकिस्तान में खुद की लोकेशन भेजने पर तीन युवकों को बीएसएफ और पुलिस ने पकड़ा है। नाकाबंदी के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के गांव बिन्जोर (अनूपगढ़) के पास से मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अनूपगढ़ पुलिस की कस्टडी में तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। एक पंजाब का रहने वाला है, जबकि दो समेजा कोठी थाना क्षेत्र (रायसिंहनगर) के हैं। एसपी रमेश मौर्य के अुनसार बीएसएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से भारी मात्रा में हेरोइन भारत भेजी जा सकती है। सूचना मिलने के बाद बीएसएफ और पुलिस सक्रिय हो गई और भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे गांव में संयुक्त रूप से नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान 30 अप्रैल मंगलवार रात को गांव 31 ए पी डी के पास तीन व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिए। बीएसएफ और पुलिस के अधिकारियों को जब उन पर शक हुआ तो उनसे पूछताछ की गई। तीनों व्यक्तियों ने अपने मोबाइल से पाकिस्तान से अपनी लोकेशन भेजी थी। इस पर समेजा कोठी (रायसिंहनगर) थाना क्षेत्र में बरूवाला के रहने वाले सुशील कुमार (23) पुत्र संजय कुमार, सुखविंदर सिंह (27) पुत्र कश्मीर सिंह और महात्मा नगर फाजिल्का (पंजाब) का रहने वाले रोबिन सिंह (22) पुत्र बलकार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। बता दें, इन दिनों भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सटे हुए खेतों में गेहूं की फसल की कटाई की जा रही है। खेतों में फसल होने के कारण अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावना भी बढ़ जाती है। अंतरराष्ट्रीय तस्करी की संभावना को देखते हुए बीएसएफ और पुलिस तस्करी को रोकने के लिए सक्रिय है।

Join Whatsapp 26