
अचानक हुए धमाकों से सहमें स्थानीय लोग






सूरतगढ़। गत दिनों सूरतगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में मिले बम को आज सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में डिफ्यूज करवा दिया। जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र में पिपेरण गांव की रोही के नजदीक 11 अप्रैल को जलदाय विभाग द्वारा की जा रही खुदाई के दौरान बम मिला था, जिसके बाद मौके पर कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी। इस सूचना पर सिटी थाना का जाप्ता मौके पर पहुंचा और बम को सुरक्षित रखवाया। पूरे मामले की जानकारी सेना के अधिकारियों को दी गई। पुलिस की सूचना पर आज बम डिस्पोजल स्क्वाड लेफ्टिनेंट कर्नल चारु कम्बोज के नेतृत्व में पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने बम को डेटोनेटर के जरिए सुरक्षित नष्ट करवा दिया गया। बम के निस्तारण के दौरान तेज धमाके से इलाके के लोग भी सहम गए और भारी धूल का गुब्बार आसमान में उठा। बम के निस्तारण के बाद आसपास के इलाके में सेना के अधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान सिटी थानाधिकारी अधिकारी कृष्ण कुमार व सेना के उच्चाधिकारी मौजूद थे।


