
हत्या के आरोपियों को पकडऩे के लिए स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीते दिनों जामसर थाना क्षेत्र में सोलर प्लांट पर हुए जानलेवा हत्याकाण्ड के बाद हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग और आनंद जोशी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने एसपी से मुलाकात कर हाकम अली के नामजद आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस सम्बंध में बिशनाराम सियाग ने बताया कि हाकम अली की हत्या के मामले में सभी आरोपियेां की गिरफ्तारी हो क्योंकि पुलिस ना तो मामले में सख्ती से जांच कर रही हैं और ना ही मुख्य आरोपी सहित अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रही हैं। सियाग ने कहा कि अगर समय रहते इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो सम्बंधित थानाधिकारी को हटाने और निष्पक्ष जांच के लिए आगे भी हर संभव सामूहिक प्रयास किए जाएगें। उल्लेखनीय है कि जामसर थाना क्षेत्र में बीते दिनों सोलर प्लांट पर ठेके की बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों की और से एक दूसरे पर हमला कर दिया गया था। जिसमें सदर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर हाकम बुरी तरह घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान पीबीएम में मौत हो गयी थी।


