Gold Silver

लोकल अड्डा लेकर आया कैशबैक ऑफर

बीकानेर। 10,000 लोकल कैशबैक ऑफर बीकानेर में ऑनलाइन डिलेवरी में अपनी अनूठी पहचान और आम उपभोक्ताओं में अपना विश्वास कायम कर चुके माय लोकल अड्डा ऐप्प अपने उपभोक्ताओं के लिए लाया है एक ऐसा धमाकेदार लोकल कैशबैक ऑफर जिसमे खाने के सामान की खरीद पर बीकानेर वासियों को मिलेगा 10 प्रतिशत का कैशबैक दस हजार से ज्यादा यूजर्स होने के उपलक्ष्य में 15 सितम्बर 2021 से 30 सितम्बर तक फास्ट फूड या खाने के ऑर्डर पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस ऑफर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिये अभी माय लोकल अड्डा ऐप्प डाऊनलोड करके आर्डर करे ।दिल की सुनो, लोकल शॉपिंग करो।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mylocaladda.shopper

Join Whatsapp 26