बीकानेर: सोने के मूल्यांकक में आपसी मिलीभगत, सोने की मात्रा ज्यादा बताकर उठा लिया लाखों का लोन

बीकानेर: सोने के मूल्यांकक में आपसी मिलीभगत, सोने की मात्रा ज्यादा बताकर उठा लिया लाखों का लोन

बीकानेर: सोने के मूल्यांकक में आपसी मिलीभगत, सोने की मात्रा ज्यादा बताकर उठा लिया लाखों का लोन

बीकानेर। सोने की मात्रा ज्यादा बताकर एसबीआई की कांता खतूरिया कॉलोनी से लाखों रुपए के लोन उठाने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। बैंक प्रबंधक धीरज खंडेलवाल की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि गोल्ड लोन स्कीम में बैंक की ओर से सोना गिरवी रखकर लोन दिया जाता है। लोन लेने वालों और सोने के मूल्यांकन में आपसी मिलीभगत की। सोने की मात्रा ज्यादा बताकर लाखों रुपए का लोन उठा लिया गया। दुबारा जांच करने पर सोने की वास्तविक मात्रा का पता चला। इस संबंध में चेतन, हेमंत कुमार, प्रकाश निर्मल, राधा देवी, रमजान अली, अदाकत अली, सीताराम, सुरजाराम, यशराज, ओमप्रकाश, मनोहर सोनी और अविनाश सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच एसआई भवानीसिंह को सौंपी गई है। गंगाशहर पुलिस थाने में भी सोने की मात्रा ज्यादा बताकर लाखों रुपए का लोन उठाने के चार अलग-अलग मामले दर्ज करवाए गए हैं। एसबीआई की बिना सर शाखा मैनेजर विधि रुंगटा की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि दीपक कुमार, विक्रम सोलंकी, लिछमा, अमित सोनी, मनोहर सोनी, ओमप्रकाश सोनी और अविनाश सोनी ने आपस में मिली भगत और शॉर्टकट से सोने की मात्रा ज्यादा बात कर बैंक से लाखों रुपए का लोन उठा लिया पुलिस ने चार अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं जिनकी जांच एएसआई कृष्ण राम को सौंपी गई है। गौरतलब है कि गंगाशहर थाने में पूर्व में भी ऐसे चार मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |