
लोन भी नही दिया हड़पे लिए रुपये






बीकानेर। लोन दिलाने के बहाने 1 लाख 7 हजार रुपये हड़पने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में कोर्ट इस्तागसे के जरिये दर्ज हुआ है। जिसकी जांच एएसआई श्यामसिंह कर रहे हैं। मामले के अनुसार इन्द्रा कॉलोनी निवासी अब्दुल सतार का आरोप है कि मिनर्वा सिनेमा के पीछे पाण्डे वाली गली में रहने वाले अतुल शर्मा ने उससे लोन दिलाने के बहाने 1 लाख 7 हजार रुपये लिये। आरोप है कि अतुल शर्मा ना तो लोन दिलाया और ना ही रुपये वापस लौटाये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


