
एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा इन जिलों में की स्थगित






एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा इन जिलों में की स्थगित
बीकानेर। बीकानेर हनुमानगढ व चूरू जिले में वर्तमान में उत्पन्न परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये तथा परीक्षार्थियों, परीक्षा केन्द्र व महाविद्यालय स्टॉफ सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए। कुलपति निर्देशानुसार बीकानेर, हनुमानगढ व चूरू जिले स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रो पर विश्वविद्यालय की एलएलबी प्रथम सेमेस्टर एण्ड ट्रर्म एग्जाम. 2024-25 की दिनांक 12.05.2025 को आयोज्य समस्त परीक्षाऐं आगामी आदेशों तक स्थगित की जाती है। उक्त जिलों स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों के अतिरिक्त राजस्थान राज्य स्थित अन्य समस्त परीक्षा केन्द्रों (जोधपुर व श्रीगंगानगर जिले को छोडक़र) पर आयोज्य परीक्षाऐं पूर्व निर्धारित समय सारणी अनुसार यथावत जारी रहेंगी। उक्त स्थगित परीक्षाओं की आगामी तिथि से पृथक् से अवगत कराया जावेगा। ये आदेश परीक्ष नियंत्रक डॉ. नीरज जैन ने जारी किये है।


