
लिव-इन में रह रहे प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमी के शव से लिपटकर कर रोई प्रेमिका





लिव-इन में रह रहे प्रेमी ने की आत्महत्या, प्रेमी के शव से लिपटकर कर रोई प्रेमिका
खुलासा न्यूज़। बाड़मेर जिले के उण्डू गांव में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना हुई। 22 वर्षीय शौकत खान ने अपने किराए के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी 19 वर्षीय प्रेमिका रसोई में खाना बना रही थी, जिसने खिड़की से शौकत को फंदे पर लटका देखा।
युवती ने तुरंत शौकत के बड़े भाई को सूचना दी। शोर सुनकर लोग इकट्ठा हुए और दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को जमीन पर रखते ही प्रेमिका फूट-फूटकर रोने लगी, जिसे देखकर मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।
दो महीने पहले शुरू हुई प्रेम कहानी
पुलिस के अनुसार, शौकत खान दो महीने पहले अपनी प्रेमिका को लेकर झारखंड से बाड़मेर आया था। दोनों उण्डू गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। शौकत अपने बड़े भाई के साथ फर्नीचर का काम करता था। करीब 10 दिन पहले युवती के परिजन उसे वापस ले जाने आए थे, लेकिन उसने शौकत के साथ ही रहने की जिद की थी।
शिव थाना पुलिस ने शव को भियाड़ अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है। एसआई जालाराम के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से गांव में गमगीन माहौल है।

