
श्रीडूंगरगढ़ से लाईव : घरों में नहीं जले चूल्हे, भजन कीर्तन कर रहा है पूरा गांव





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महिला सशक्तिकरण के लिए जंग लड़ रही प्रियंका सिहाग के साथ अनशन स्थल पर पूरा गांव प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए भजन कीर्तन कर रहा है। गांव में सरपंच के साथ नेमाराम, रामनिवास ने आमरण अनशन कर रहे है। वहीं 150 से अधिक महिलाओं और पुरूषों ने एक दिवसीय अनशन रखा है। ये गांव उप चिकित्सा केन्द्र की मांग करते हुए थक गया व अब अनशन के मार्ग पर चल रहा है। रात 11 बजे भी ग्रामीण अनशन स्थल पर डटे है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |