
Live : देशभर में अब तक 5 हजार 247 केस: महाराष्ट्र में आज 150 नए पॉजिटिव मिले
















नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 5 हजार 247 मरीज हो गए हैं। मंगलवार को 433 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 150 केस बढ़े, यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1018 हो गई। वहीं, तमिलनाडु में 690, राजस्थान में 27, हरियाणा में 33, गुजरात में 29, पंजाब में 20, मध्यप्रदेश-कर्नाटक में 12-12, प.बंगाल में 11, ओडिशा में 2, जबकि असम और आंध्रप्रदेश में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार शाम 6 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 789 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 हजार 312 मरीजों का इलाज चल रहा है। 352 ठीक हुए हैं, जबकि 124 की मौत हो चुकी है।इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि प्रति चार दिनों में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो रही है। उस हिसाब से लॉकडाउन खुलने तक करीब 17 हजार लोग संक्रमित हो सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 से 20 मार्च तक केस दोगुने हुए, यानी 5 दिनों में बढ़ोतरी दोगुनी थी। 20 से 23 मार्च के बीच तीन दिनों में इनकी संख्या दोगुनी हुई। इसके बाद 23 से 29 मार्च के बीच 6 दिनों में मरीज दोगुने हुए। 29 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 से 6 अप्रैल तक 4-4 दिनों में संक्रमितों की संख्या दर दोगुनी हो गई।


