Gold Silver

छोटी सी परी ने किया बीकानेर का नाम रोशन 

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । भारत के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो में बीकानेर की मान्या सारस्वत को चुना गया। संगीतकार मान्या सारस्वत का सिलेक्शन होने से बीकानेर में जश्न का माहौल है। मान्या सारस्वत ने अपने गाने से वहां मौजूद जजमेंट का दिल जीत लिया और अपने बीकानेर का नाम रोशन किया। जल्द ही उसकी आवाज & टीवी के शो पर आप सुनेंगे। मान्या सारस्वत का अगला कार्यक्रम & TV चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। जिसकी सम्भावित तिथि जून, 2021 बतायी जा रही हैं। पवनपुरी में रहने वाली मान्या के पिता विकास सारस्वत ने यह जानकारी दी।

Join Whatsapp 26