
गेहूं के बोरों में छिपी थी तीस लाख रुपए की शराब, पुलिस ने जब्त करके एक आरोपी को दबोचा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शराब का अवैध परिवहन करने के लिए तस्कर क्या-क्या तरकीब नहीं लगाते, इसके बाद भी पकड़े जाते हैं। इस बार अवैध शराब को गेहूं के पचास-पचास किलो की बोरियों के बीच में छिपाया गया, लेकिन पुलिस को फिर भी भनक लग ही गई। अब 30 लाख रुपए की शराब यहां नाल थाने के गोदाम में पहुंच गई है और ट्रक चालक सलाखों के पीछे।
हरियाणा के सिरसा क्षेत्र से प्रदेश के बाड़मेर तक शराब पहुंचाने का काम जिस ट्रक चालक को दिया गया था, उसने बहुत चालाकी से काम किया। शराब को ट्रक के बीचोंबीच रखा गया और चारों तरफ गेहूं के बोरे रख दिए गए। कहीं से भी शराब का एक कार्टन भी नजर नहीं आ रहा था। इसके बाद भी पुलिस को खबर लग गई। नाल जयपुर बाइपास पर ट्रक को रोककर उसकी छानबीन की गई।
ट्रक चालक कहता रहा कि इसमें गेहूं है लेकिन नाल पुलिस मानने को तैयार नहीं थी। गेहूं के बोरे हटाने के साथ ही अंदर शराब के कार्टन नजर आये। कार्टन भी पांच दस नहीं थे, बल्कि 632 थे। हर कार्टन में शराब की बारह बोतलें थी और एक कीमत करीब चार सौ रुपए है। ऐसे में तीस लाख रुपए से अधिक की शराब अब पुलिस के कब्जे में है।
नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि ट्रक चालक सुखविन्दर को गिरफ्तार किया गया है। उसने ट्रक की डिलीवरी बाड़मेर में देना बताया है। अब शराब भेजने वाले और पाने वाले दोनों की पड़ताल की जा रही है। कुछ दिन पहले ही नाल पुलिस ने डोडा पोस्त भी बड़ी मात्रा में बरामद की थी


