Gold Silver

बाड़मेर में पकड़ी गई 1 करोड़ की शराब:4 दिन में पंजाब और राजस्थान निर्मित 2 हजार कार्टन जब्त, 4 गिरफ्तार

बाड़मेर। गुजरात में शराबबंदी होने के कारण राजस्थान, पंजाब व हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब सप्लाई हो रही है। तस्कर बाड़मेर के रास्ते को सेफ मानते हुए तस्करी कर रहे है। वहीं, पुलिस ने एक दिन पहले राजस्थान निर्मित अवैध शराब पकड़ी थी। पूछताछ में सामने आया है कि मंहगी रेट पर सरकारी शराब की दुकानें लेने के बाद गारंटी पूरी नहीं होने पर पैनल्टी बचाने के लिए कई शराब ठेकेदार अवैध शराब के कारोबार में लिप्त तस्करों को माल बेच रहे है। इसका खुलासा एक दिन पहले 1105 कार्टन अवैध शराब पकडऩे पर हुआ है। पुलिस ने बीते चार दिनों में तीन कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ की अलग-अलग ब्रांड के 2 हजार से ज्यादा कार्टन जब्त किए है।दरअसल, शराब तस्कर एक बार फिर से बाड़मेर रूट को सेफ मानते हुए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कई हिस्सों से गुजरात में अवैध शराब की सप्लाई कर रहे है। ट्रकों में सब्जी, घास के नीचे छुपाकर मेगा हाइवे के रास्ते गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई की जा रही है। बाड़मेर पुलिस ने बीते चार दिनों में पचपदरा, गुड़ामालानी इलाके में तीन बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 हजार से ज्यादा कार्टन जब्त किए है। वहीं तीन ट्रक को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहली कार्रवाई 10 मई को : 575 कार्टन अवैध शराब जब्त
गुड़ामालानी पुलिस ने गांधव पुल पर नाकाबंदी कर ट्रक रुकवाया और शिमला मिर्च के कट्‌टों के नीचे छिपाई 575 अवैध शराब कार्टन जब्त किए है। वहीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार है। पंजाब निर्मित अवैध शराब की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। शराब से भरा ट्रक गुजरात में खाली होने वाला था।
दूसरी कार्रवाई 14 मई को : 1105 कार्टन अवैध शराब जब्त
पचपदरा पुलिस ने मेगा हाइवे पचपदरा पर नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया और ट्रक से तिरपाल हटा कर तलाशी ली गई। ट्रक में राजस्थान निर्मित आरएमएल देशी शराब के अलग-अलग ब्रांड 1105 कार्टन भरे बरामद किए गए। ट्रक को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। यह शराब बीकानेर से गुजरात में सप्लाई होने जा रही थी।

Join Whatsapp 26